fbpx

बिहार में रातों रात चोरी हो गया तालाब, पुल-सड़क की चोरी के बाद हुआ एक और बड़ा कारनामा

सियासी उलटफेर की खबरों के बीच बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिससे पता चलता है कि बिहार में भूमाफिया का हौसला काफी बुलंद है। उनके सामने पुलिस, प्रशासन और अदालत कुछ नहीं है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि यहां भूमाफिया हाईकोर्ट के आदेश को नजरअंदाज करते हुए रातोरात दरभंगा के मोहनपुर गांव के पोखर में मिट्टी भरकर उस पर घर बना रहे हैं, जिस पर 15 साल पहले 2008 में हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया था। इसके बावजूद भूमाफिया दर्जनों ट्रैक्टरों से कोर्ट के आदेश को नहीं मानते हुए पोखर को मिट्टी से भर दिया। भूमाफियाओं ने प्रशासन और अदालत को ठेंगा दिखाते हुए लगभग 12 बीघा क्षेत्र के पोखर को भर दिया है। बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, हर तरफ से जब सवाल उठने लगे तो पुलिस सक्रिय हुई।

bihar_pond_1.jpg

 

जानिए मामला

बताया जा रहा है कि यह मामला विश्विद्यालय थाना इलाके के वार्ड नंबर चार स्थित नीम पोखर इलाके का है, जहां भूमाफिया ने रात के अंधेरे में एक तालाब को चोरी छुपे मिट्टी से भरकर उसे समतल कर दिया और वहां एक झोपड़ी भी बना ली थी। मुहल्ले के लोगों ने इसे दरभंगा सदर के एसडीपीओ अमित कुमार को रिपोर्ट किया था। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ अमित कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया था, लेकिन उस समय तक भूमाफिया मौके से फरार हो गए थे।

इसके बाद एसडीपीओ अमित कुमार ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, जिससे पता चला कि तालाब सरकारी है और इसकी बंदोबस्ती भी होती रहती है। लेकिन दरभंगा में जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी देखकर भूमाफिया ने तालाब पर नजर डाली और वहां कब्जा करने के लिए मिट्टी भरने का काम शुरू कर दिया। भूमाफियाओं द्वारा तालाब में मिट्टी भरने का काम अवैध था और जब लोगों ने इसकी शिकायत की तो पुलिस और अधिकारी वहां पहुंचे और कुछ सामान भी जब्त किया था।



Source: National

You may have missed