fbpx

बारिश मचाएगी तबाही, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग की नई भविष्वाणी

उत्तर भारत में पड़ रही कंपकंपाती सर्दी के बीच अगले 48 घंटे में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 8 से 10 जनवरी के बीच बारिश का नया दौर आएगा। इस दौरान कुछ राज्यों में ओले भी पड़ेंगे, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना हैं।

वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक घने से घना कोहरा रहेगा। उसके बाद ही धीरे-धीरे कोहरे में कमी आएगी। वहीं, दक्षिण भारत की बात करें तो यहां तमिलनाडु में आने वाले पांच दिनों तक और केरल में दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है।

rain will wreak havoc hail will fall new prediction of meteorological department

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 जनवरी को ऐसी ही स्थिति रहेगी। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 6-10 जनवरी को घना कोहरा देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक मिनिमम टेम्प्रेचर में कोई कमी नहीं आएगी, जबकि उसके बाद दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ सकता है।

उत्तर भारत का ऐसा रहेगा मौसम
उत्तर पश्चिम भारत में आठ जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देगा, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश में 8 और 9 जनवरी को हल्की बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के उत्तरी इलाकों में भी 8 और 9 को तेज बारिश होगी और आंधी तूफान की चेतावनी दी गई है।

यहां बारिश ने छुड़ाई कंपकंपी
बात यूपी के मौसम की करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की से हल्की बारिश दर्ज हुई। राज्य में अलग-अलग स्थानों पर घना से घना से अत्यधिक घना कोहरा छाया रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर शीत से अत्यधिक शीत दिन की स्थिति रही।



Source: Science and Technology News

You may have missed