पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे से मालदीव को लगी मिर्ची, मंत्री के बयान पर ट्रेंड होने लगा #boycottmaldives
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में लक्षद्वीप के दौरे पर थे। इसके बाद से ही वे सुर्खियों में बने हुए हैं। लक्षद्वीप में प्रकृति की सुंदरता देख अब लोग वहां वेकेशन का प्लान कर रहे हैं। पीएम के लक्षद्वीप दौरे से मालद्वीप तिलमिला गया है। मालद्वीप के एक मिनिस्टर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट से बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, मालद्वीप के मंत्री अब्दुल्ला महजूम माजिद ने भारत पर मालदीव को निशाना बनाने का आरोप लगाया। महजूम ने अपने बयान में कहा भारत को सी कोस्ट टूरेरिज्म में मालदीव को टक्कर देने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद इंटरनेट पर इंडियन यूजर्स भड़क गए और एक्स पर #boycottmaldives ट्रेंड होने लगा।
मंत्री के पोस्ट के बाद कई लोगों ने कैंसिल किया ट्रीप
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि भारत के लक्षद्वीप में मालदीव से भी खूबसूरत सी कोस्ट है और अब उन्हें विदेश कोई जरूरत नहीं है। एक यूजर नेकहा कि उन्होंने हाल ही में मालदीव का फैमिली ट्रिप कैंसिल किया है। वहीं, डॉ. फलक जोशीपुरा नाम की एक महिला यूजर ने अपने बर्थडे पर मालद्वीप जाने का प्लान किया था, लेकिन उन्होंने ने भी अपना प्लान कैंसिल कर दिया है।
पीएम मोदी की तस्वीरें वायरल
बता दें कि पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। मोदी ने हाल ही में स्नॉर्कलिंग का आनंद लेते हुए समुद्र के नीचे के जीवन का आनंद लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा है कि लक्षद्वीप जाने वाले लोगों के लिए रोमांचकारी अनुभव है और उन्होंने स्नॉर्कलिंग का भी आनंद लिया। उनकी सुबह की सैर और समुद्र तट पर बैठे हुए कुछ पलों की तस्वीरें भी वायरल हो गई हैं।
Source: National