भारत के सामने झुका मालदीव, जिस नेता ने की अभद्र टिप्पणी, अब देने लगा एस जयशंकर को बधाई
मालदीव के जिस राजनेता ने भारत के खिलाफ अपमानजनक ट्विट किया था अब उसके होश ठिकाने आ गए हैं। इस नेता का नाम जाहिद रमीज है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा को लेकर उन्होंने कई विवादित बातें कही थीं। इसके बाद भारतीयों ने रमीज की जमकर लताड़ लगाई। धड़ाधड़ मालदीव के लिए बुक किए गए फ्लाइट टिकट कैंसिल होने लगे, एक्स पर लक्षद्वीप चलो ट्रेंड होने लगा। जिसके बाद मालदीव का होश ठिकाना आया और अब रमीज ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को मंगलवार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। रमीज ने एक्स पर लिखा, ‘विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं! यह साल आपके लिए सफलता भरा हो और सकारात्मक कूटनीतिक प्रयासों में आप कामयाब हों।’
पीएम के पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया
मालदीव के नेता जाहिद रमीज ने उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही, जिसमें एस. जयशंकर ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भारत की विदेश नीति को आकार देने में उनका समर्पण और योगदान सराहनीय है। यह साल और अधिक सफलता व अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए, क्योंकि वह समर्पण के साथ हमारे देश की सेवा जारी रखेंगे।’ जयशंकर ने पीएम को धन्यवाद करते हुए रिप्लाई किया, ‘जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। आपका दृष्टिकोण निरंतर प्रेरणा देता है क्योंकि हम अपने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए काम कर रहे हैं।’
इस कारण शुरू हुआ विवाद
यह बयान बीते सप्ताह तब शुरू हुआ जब मालदीव के नेताओं ने भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की। जैसे ही पीएम मोदी ने लक्षद्वीप को पर्यटन स्थल बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मालदीव की प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता रमीज और उपमंत्री मरियम शिउना को मिर्ची लग गई। बताया जाता है कि मौजूदा मालदीव सरकार का ज्यादा झुकाव चीन के तरफ है, इसलिए यहां के नेताओं ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने शुरू कर दिए। इस पर भारतीयों ने कड़ा ऐतराज जताया गया। मौके की नजाकत को देखते हुए मालदीव सरकार ने भारत और उसके नेतृत्व के खिलाफ टिप्पणियां करने वाले तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया।
Source: National