Ram Mandir Inauguration: 150 से 200 किलोग्राम है रामलला की प्रतिमा का वजन, प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि होगी कल से शुरू
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में धूमधाम से तैयारियां चल रही हैं। इस बीच अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होकर 1 बजे तक पूरा हो जाएगा। आगे उन्होने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजन विधि कल यानी मंगलवार, 16 जनवरी से प्रांरभ हो जाएगी। चंपत राय ने आगे कहा कि यह पूजन विधि 21 जनवरी तक चलेगी। इसको लेकर प्लानिंग की जा रही है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने क्या कहा
महासचिव ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत अपने विचारों को प्रकट करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि भगवान श्रीराम की प्रतिमा 150 से 200 किलोग्राम की है।
Source: National