fbpx

भारत और ऑस्ट्रेलिया के इन 2 खिलाड़ियों ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

ICC Player of the Month December 2023: आईसीसी ने दिसंबर 2023 में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरुष खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने मेंस प्‍लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड पाकिस्‍तान के खिलाफ जबरदस्‍त प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को दिया है। वहीं, आईसीसी ने वुमेंस प्‍लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है।

पैट कमिंस ने पाकिस्‍तान के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

बता दें कि दिसंबर में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया था और कप्‍तान पैट कमिंस ने जबरदस्‍त प्रदर्शन किया था। इस अवॉर्ड के लिए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तैजुल इस्लाम, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस को नामिनेट किया गया था। कमिंस ने दोनों दिग्‍गजों को पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड जीत लिया है।





Source: Sports

You may have missed