fbpx

पीएम मोदी से मिलने का सुनहरा मौका, ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ के तहत इस एक्टिविटी में ले भाग, बुलाएंगे दिल्ली

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हर कोई मिलना चाहता है। उनके फैंस विदेश में भी हैॆ। उनसे एक मुलाकात के लिए लोग उनके सरकारी आवास के बाहर खड़े रहते हैं। पीएम मोदी खुद आपको उनसे मुलाकात का मौका दे रहे हैं। परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम से पहले होने वाली एक एक्टिविटी में भाग लेकर आप उनसे मिल सकते हैं।

कार्यक्रम में शामिल होंगे स्टूडेंट्स, शिक्षक एवं अभिभाव

परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम की तैयारियां हो रही हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स, शिक्षकों एवं उनके अभिभावकों से विशेष बातचीत करेंगे। साथ ही बोर्ड परीक्षा के तनाव से दूर रहने के टिप्स भी शेयर करेंगे। Pariksha Pe Charcha 2024 से पहले कई एक्टिविटीज का भी आयोजन किया जा रहा है।

एग्जाम वॉरियर्स को मिलेगा खास अवसर

इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स को अपने घर बुलाने का फैसला लिया है। देखा जाए तो प्रधानमंत्री आवास तक पहुंचना इतना भी आसान नहीं है। इसके लिए आपको अपने एग्जाम और स्टडी हैक्स पीएम मोदी के साथ शेयर करने होंगे। जिसका भी जवाब उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आएगा, वह उसे अपने आवास पर आमंत्रित करेंगे।

लिखें 300 शब्दों में मन की बात

पढ़ाई करने का हर बच्चे का अपना अलग तरीका होता है। आपको मात्र 300 शब्दों में अपने स्टडी हैक्स को लिखकर पीएम मोदी से उनके घर पर ही परीक्षा पे चर्चा 2024 कर मुलाकात कर सकते हैं। इसके लिए आप http://narendramodi.in/ppc_dm_to_pmc या फिर नमो ऐप (Namo App) पर लॉगिन कर सकते हैं। वहां पर 300 शब्दों में अपना एग्जाम मंत्रा लिखकर भेज कर इस प्रतियोगिता को भाग ले सकते हैं।

लास्ट से पहले ऑनलाइन भेजें अपने सवाल

अगर आप एक परीक्षार्थी, शिक्षक या अभिभावक हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परीक्षा से जुड़े अपने सवाल पूछना चाहते हैं तो आपको 22 जनवरी, 2024 तक उन प्रश्नों को ऑफिशियल ईमेल आईडी prachi.p@gov.in और osd-ppc@nic.in पर भेजना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में होने वाली परीक्षा पे चर्चा में इन सवालों का जवाब देंगे।



Source: National

You may have missed