fbpx

कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों को भेजा घर, अलर्ट मोड पर पुलिस

चेन्नई के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजे गए। इस तरह के ईमेल मिलने से स्कूल प्रशासन सकते में आ गए। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। साथ ही आनन-फानन में छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर उनको घर वापिस भेजा गया। पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूलों में पहुंची। ने स्कूल खाली कराकर जांच में लग गई।

पुलिस ने की शांत बनाए रखने की अपील

स्कूलों के छात्रों को उनके माता-पिता के साथ घर वापस भेज दिया गया। इसके बाद पुलिस ने तोड़फोड़ विरोधी जांच-पड़ताल की।अभिभावक को जैसे ही इसकी जानकारी मिली सभी अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े। स्कूलों के बाहर भीड़ जमा हो गई। इस सबके बीच पुलिस ने लोगों से शांत रहने और दहशत से बचने की अपील की है। साथ ही कहा है कि ईमेल भेजने वाले अपराधियों की जल्द पहचान की जाएगी। इसके लिए कार्रवाई की जा रही है।

ईमेल भेजने वाले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूलों को ईमेल भेजकर धमकी देने का मामला सामने आया है। जानकारी के टेक्निकल टीम के साथ मिलकर ईमेल भेजने वाले शातिर की पहचान करने के लिए कार्रवाई जारी है। जानकारी के अनुसार जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उनमें चेन्नई पब्लिक स्कूल, डीएवी गोपालपुरम में और सेंट मैरी स्कूल आदि स्कूल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: भरभराकर सड़क पर गिरा दिल्ली गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का हिस्सा, कई लोग जख्मी



Source: National