fbpx

Confirmed: 14 फरवरी को होगी मां सरस्वती की पूजा, शुभ मुहूर्त, इस दिन बनेगा ये खास संयोग

बसंत पंचमी (Basant Panchami Date) के दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है, इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 13 फरवरी को है या 14 फरवरी इसे लेकर संशय चल रहा है। ज्योतिषविद डॉ ज्योति वर्धन साहनी बताते हैं कि 14 फरवरी उदयातिथि में मां सरस्वती की पूजा की जाएगी। चलिए आपको पूजा के शुभ मुहूर्त और इस दिन बनने वाले खास संयोग के बारे में बताते हैं

Basant Panchami Tithi

दरअसल, पंचांग के अनुसार माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से हो रही है, जो अगले दिन 14 फरवरी दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर समाप्त हो रही है। 14 फरवरी को बसंत पंचमी वाले दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 1 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 09 मिनट तक रहेगा। ऐसे में इस दिन पूजा के लिए आपके पास करीब 5 घंटे 35 मिनट तक का समय है।

खास संयोग

Basant Panchami Sanyog

इस साल इस दिन एक खास संयोग बन रहा है, काफी सालों बाद बसंत पंचमी बुधवार को है, ये दिन बुद्धि के देवता भगवान गणेश का भी माना जाता है, विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती का भी यही दिन है। इसके साथ ही अंकों के हिसाब से भी 5 शुभ अंक है और 14 तारीख 4 और 1 पांच अंक है। इसलिए इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है, इस दिन को श्रीपंचमी भी कहते हैं, इस दिन लक्ष्मी की भी पूजा होती है, कलियुग में ज्ञान और धन दोनों एक साथ होना काफी शुभ माना जाता है।



Source: Dharma & Karma