fbpx

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को जोर का झटका, जैक लीच पूरी सीरीज से बाहर, जानें वजह

Jack Leach Ruled Out of IND vs ENG Test Series: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट से पहले इंग्लैंड की टीम को जोर का झटका लगा है। अनुभवी स्पिन गेंदबाज जैक लीच बाकी बचे तीनों मैचों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि जैक लीच चोट के कारण बाकी मुकाबले नहीं खेल सकेंगे। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में जीत दर्ज की थी तो भारत विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्‍ट में जीत हासिल की थी। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी को खेला जाएगा।

इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उनके अनुभवी स्पिनर जैक लीच के बाएं घुटने में चोट है। इस कारण वह भारत के खिलाफ बाकी तीन टेस्‍ट मैच से बाहर हो गए हैं। उन्‍हें यह चोट हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच के दौरान लगी थी, जिसके बाद वह लंगड़ाते भी नजर आए थे।

यह भी पढ़ें : U19 वर्ल्ड कप में 1988 से लेकर अब तक किसने-कितने खिताब जीते? देखें पूरी लिस्‍ट

अबू धाबी से सीधे इंग्‍लैंड रवाना हो जाएंगे जैक लीच

बता दें कि फिलहाल जैक लीच टीम के साथ अबू धाबी में हैं। अगले 24 घंटों में वह अबू धाबी से इंग्‍लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद वह इंग्लैंड और समरसेट की मेडिकल टीम के साथ रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे। ईसीबी ने यह भी बताया कि अभी उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सनराइजर्स ने लगातार दूसरी बार जीता SA20 का टाइटल, खुशी से झूम उठीं काव्या मारन



Source: Sports

You may have missed