fbpx

मैं कांग्रेस का वफादार हूं, हाईकमान का गुलाम नहीं: मंत्री के.एन. राजन्ना

Minister KN. Rajanna: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी माने जाने वाले के.एन. राजन्ना एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाया हुए है। राजन्ना के कांग्रेस और हाईकमान को लेकर अपनी राय रखी है। सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना ने रविवार को कहा कि वह कांग्रेस के वफादार हैं, पार्टी आलाकमान के गुलाम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरा आलाकमान मेरे लोग हैं। मैं कांग्रेस का वफादार हूं, लेकिन आलाकमान का गुलाम नहीं। राजन्ना ने पहले भी राज्य में उपमुख्यमंत्री के अधिक पदों के सृजन की वकालत की थी, जिसे प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने नापसंद किया था।


‘मैं आलाकमान से नहीं डरता, मैं खुद हाईकमान हूं’

कर्नाटक के सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना ने उन्होंने कहा कि लोगों को उनके आचरण की सराहना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं आलाकमान से नहीं डरता। मैं खुद हाईकमान हूं। मेरे लिए कोई आलाकमान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वह हमेशा उनके पद का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा, मैं उनके फैसलों को कभी चुनौती नहीं दूंगा।

यह भी पढ़ें- पंजाब से भी INDIA गठबंधन टूटा, सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी AAP

यह भी पढ़ें- Paytm की बढ़ी मुश्किलें, RBI के बाद अब EPFO ने भी ट्रांजेक्शन पर लगाई रोक



Source: National

You may have missed