Miracle Of Neem Karoli Baba: लोटे का पानी ही बन गई दवा, कुछ मिनट में साधु को मिला आराम
Miracle Of Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के चमत्कारों की कहानी उनके भक्तों में खूब प्रचलित है। ऐसी ही एक कहानी एक भक्त ने सुनाई थी, जिसमें भगवान पर बाबा नीम करोली का विश्वास तो झलकता ही था, बाबा पर भगवान की कितनी कृपा थी यह भी पता चलता है। इस दौरान नीम करोली बाबा ने कहा था कि जिसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता, उसकी देखभाल भगवान करता है। अब आइये पढ़ते हैं कहानी..
भक्त के अनुसार, एक दिन बाबा सड़क के किनारे एक पुलिया पर बैठे थे, तभी बालक नाम का एक साधु आया और प्रणाम किया। इस दौरान साधु के चेहरे की पीड़ा देखकर नीम करोली बाबा ने साधु बालक से पूछा, क्या कोई तकलीफ है। इस पर उसने जवाब दिया, बीती शाम से ही उसके पेट में दर्द हो रहा है। इस पर बाबा ने धुलाई के लिए इस्तेमाल करने वाले लोटे का बचा हुआ पानी उसे पीने के लिए दे दिया। इसके बाद बाबा ने साधु को दौड़ने के लिए कहा। इससे साधु के पेट का दर्द कम होने लगा।
इसी दिन पंडित मामा को भी पेट दर्द हुआ तो नैनीताल के रामसे अस्पताल में भर्ती करा दिया और श्रद्धालुओं को भेजकर उनका दिनभर हालचाल पूछते रहे। यह रहस्य श्रद्धालु समझ नहीं पा रहे थे। आखिरकार एक भक्त ने साधु बालक और पंडित मामा के लिए अलग उपचार का कारण पूछा। इस पर बाबा ने कहा कि “जिस व्यक्ति की देखभाल करने वाला कोई नहीं होता, भगवान उसकी देखभाल करते हैं। पंडित एक अच्छा आदमी है, वह अच्छा इलाज चाहता था और दूसरों से उसकी अपेक्षा थी कि वे उसके प्रति सहानुभूति व्यक्त करें। इसलिए उसका हालचाल पूछते रहे”
Source: Religion and Spirituality