fbpx

International Childhood Cancer Day 2024: बच्चों में हो रहे ये पांच तरह के भयावह कैंसर, शुरुआत में ही पहचान जाएं ये लक्षण

Child Cancer Symptoms

आज चाइल्ड कैंसर डे (Child Cancer Day) है और आजकल बच्चों में कैंसर के मामले कुछ ज्यादा ही सामने आ रहे हैं, इसके पीछे भागदौड़ भरी जिंदगी कहीं हद तक जिम्मेदार है। आज हम बच्चों में किस तरह के कैंसर के ज्यादा हो रहे हैं और कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं उसपर बात करेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कैंसर के मुख्य कारणों में भयावह संक्रमण, (Accute Infection) जैसे एचआईवी, एप्सेटन बेर्र वायरस और मलेरिया है, जो बच्चों में कैंसर को फैलाते हैं। हर साल चाल लाख बच्चे 19 साल के उम्र के किशोर में कैंसर की कोशिकाएं विकसित होती हैं।

बच्चों में होने वाले मुख्य कैंसर (Types of Child Cancer)

ल्यूकेमिया (Leukemia):

यह कैंसर बच्चों में पाया जानेवाला सबसे आम प्रकार का कैंसर है। सभी कैंसरों में से लगभग 30 फीसदी मामले इसके होते हैं। ल्यूकेमिया व्हाइट ब्लड सेल्स का एक कैंसर है, व्हाइट ब्लड सेल्स (White Blood Cells) शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। बच्चों में ल्यूकेमिया के दो प्रकार आमतौर पर पाए जा सकते हैं- एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया , एक्यूट मायलोजेनस ल्यूकेमिया

कैंसर से जुड़ी सभी बड़ी खबरें यहां पढ़ें

ब्रेन और सेंट्रल नर्वस सिस्टम के ट्यूमर्स (Brain and Central Nervous system tumor):

यह बच्चों में पाया जानेवाला दूसरा सबसे आम प्रकार का कैंसर है। इस कैंसर से लगभग 26 फीसदी बच्चे पीड़ित होते हैं। यह कैंसर मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के विभिन्न हिस्सों में हो सकते हैं।

न्यूरोब्लास्टोमा (Neuroblastoma):

यह कैंसर आमतौर पर अधिवृक्क ग्रंथियों (एड्रेनल ग्लैंड) में विकसित होता है, एड्रेनल ग्लैंड्स मानव शरीर में किडनी के ऊपर होती हैं। बच्चों में पाए जानेवाले सभी कैंसरों में से लगभग 6 फीसदी मामले न्यूरोब्लास्टोमा के होते हैं।

तन और मन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विल्म्स ट्यूमर (Wilms Tumor): विल्म्स ट्यूमर या नेफ्रोब्लास्टोमा, एक किडनी कैंसर है और यह 3 से 4 साल के बच्चों को मुख्य रूप से अपनी चपेट में लेता है। बच्चों में पाए जानेवाले सभी कैंसरों में से इसके मामले लगभग 5 फीसदी होते हैं।

बोन कैंसर (Bone Cancer) :

बच्चों को होनेवाले बोन कैंसर में ऑस्टियो सार्कोमा जो आमतौर पर पैरों या बांहों की लंबी हड्डियों में होता है, इविंग सार्कोमा जो अक्सर पेल्विस, छाती की दीवार(चेस्ट वॉल) या लंबी हड्डियों में होता है,

बच्चों में कैंसर के शुरुआती लक्षण (Early symptoms of child cancer in children)

  • बहुत थकावट महसूस होना, जो आराम करने के बाद भी ठीक नहीं होती है।
  • स्किन के अंदर गांठ जैसा महसूस होना या त्वचा का मोटा होना, कहीं सूजन आ जाना
  • अचानक वजन बढ़ना या कम हो जाना, खाने का बैलेंस गड़बड़ा जाना
  • त्वचा पर नए तिल आना, तिल का रंग बदलना या उनमें से खून आना
  • मुंह में छाले होना जो काफी समय से ठीक नहीं हो रहे हों
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • पेट में दर्द या सूजन जो ठीक नहीं हो रही है
  • पीठ या मांसपेशियों में बहुत ज्यादा दर्द होना जो ठीक ना हो रही हो
  • व्यवहार में चिड़चिड़ापन आना, मनोदशा ठीक ना होना
  • सिरदर्द जो दूर नहीं होता
  • बार-बार संक्रमण या फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देना
  • बार बार उल्टी होना, कई बार बीमार पड़ना, पसीना आना
  • आंखों के स्वरूप में परिवर्तन या तस्वीरों में आंखों का असामान्य प्रतिबिंब दिखाई देना



Source: National

You may have missed