Diabetes Effects Vaginitis: महिलाओं की वैजाइना से क्या है शरीर के शुगर लेवल का संबंध, जानें यहां
Vaginal Lubricants and Diabetes: आमतौर पर वैजाइना में ड्राइनेस हो जाती है, मतलब वैजाइना में ल्यूब्रिकेशन की कमी बढ़ने लगती है, जैसे जैसे उम्र बढ़ती है शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का लेवल कम होने लगता है, जिससे वैजाइना में रूखापन महसूस होता है और कई बार घाव भी हो जाता है। ये घाव डायबिटीज (Diabetes) के कारण भी हो सकता है। जी हां हम आपको इन दोनों के बीच के रिश्ते के बारे में बताएंगे। कैसे ये एक दूसरे को प्रभावित करते हैं
वैजाइना में घाव (Vagintis)
लुब्रिकेंट न होने से वैजाइना में घाव हो जाता है, ऐसा डायबिटीज के कारण भी हो सकता है। कई लोग इस बात से अंजान होते हैं, लेकिन दोनों का गहरा संबंध है। डायबिटीज में शुगर लेवल (Sugar level Control) बढ़ने पर वैजाइना में घाव हो जाता है, ये घाव तब ठीक होता है जब डायबिटीज में शुगर लेवल सही होता है।
जो महिलाएं डायबेटिक हैं और उन्हें वैजाइना की कई सारी दिक्कतें ज्यादा होती हैं, जैसे ड्राईनेस, बार बार डिस्चार्ज होना, पैंटी गीली होना, घाव, इंफेक्शन होना आदि। इसलिए जरूरी है कि वे अपना शुगर लेवल कंट्रोल में रखे।
महिला स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Source: Health