fbpx

मंडी भाव: लहसुन के दामों में प्रति किलो 100 रुपए की कमी, हल्दी के दामों में उछाल

उत्तर प्रदेश के कानपुर मंडी में दलहन के दामों में मामले कमी आई है। चावल मैदा लहसुन के दामों में भी कमी आई है। मसाले में भी गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन हल्दी के दामों में 20 रुपए प्रति किलो की वृद्धि हुई है। लहसुन के दामों में 100 रुपए प्रति किलो की कमी आई है। ‌ चावल, आटा, मैदा आदि के दामों में भी गिरावट आई है। ‌आईए जानते हैं आज का मंडी भाव-

यह भी पढ़ें: बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर: आज से शुरू हो रहा है रोजगार मेला, 1 मार्च तक चलेगा

कानपुर मंडी में अरहर छोटा 9600 सौ रुपए प्रति कुंतल है।‌ जबकि उड़द दाल हरी का थोक भाव 12100 रुपए प्रति कुंतल है। फुटकर में 130 रूपए प्रति किलो बिक रहा है। मूंग हरी थोक में 8870 रुपए प्रति कुंतल है। जबकि फुटकर में 98 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इसी प्रकार चना छोटा 5380 रुपए प्रति कुंतल थोक में और 62 रुपए किलो फुटकर दाम है।

दालों के थोक और फुटकर दम

उर्द हरी 10890 रुपए प्रति कुंतल थोक में और 120 रुपए प्रति किलो फुटकर दाम है। मसूर दाल का थोक रेट 7500 रुपए प्रति कुंतल और 85 रुपए प्रति किलो है। उड़द काली 8980 रुपए प्रति कुंतल और 98 रुपए प्रति किलो, उड़द दाल काली छिलकेदार 9950 रुपए प्रति कुंतल और 110 रुपए प्रति किलो है। मूंग दाल हरी 10300 रुपए प्रति कुंतल थोक में और फुटकर में 115 रुपए प्रति किलो है। चने की दाल थोक में 6500 प्रति कुंतल और फुटकर में 75 रुपए प्रति किलो है। ‌ मटर सफेद 4650 रुपए प्रति कुंतल थोक में और ₹55 प्रति किलो फुटकर बिक रहा है।

मसाला के दाम

जीरा के दामों में कमी आई है। जो अब 500 रुपए प्रति किलो थोक में बिक रहा है। बेसन 900 रुपए कुंतल है। इसी प्रकार शक्कर 4300 रुपए कुंतल, चावल सांबा 3800 प्रति कुंतल, आटा 3000 रुपए प्रति कुंतल, मैदा 3200 प्रति कुंतल, हल्दी 160 रुपए प्रति किलो, मिर्च 250 रुपए किलो, धनिया 110 रुपए किलो और लहसुन 300 रुपए प्रति किलो थोक भाव में बिक रहा है।



Source: Education