शादी के 2 साल तक नहीं मनाई सुहागरात तो पत्नी पहुंच गई थाने, पति सहित 6 लोगों पर केस दर्ज
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला अपने अपनी पति और अन्य पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने पुलिस से शिकायत में बताया कि उसका पति उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाता है। महिला थाना पुलिस ने पति सहित छह को नामजद किया है। पीड़िता वैशाली जिले के लालगंज थाना इलाके के एक गांव में रहती है और आरोपी पति अहियापुर थाना इलाके में रहने वाला है। पत्नी ने पति पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं 341, 323, 498A, 379, 504, 506, 34 में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
2 साल तक पति ने नहीं बनाया शारीरिक संबंध
पीड़ित महिला ने अपनी एफआईआर में बताया कि दो साल पहले मेरी शादी 31 मई 2021 को हुई थी। शादी के बाद वह अपने ससुराल रहने लग गई। उनके पति ने ना सिर्फ सुहागरात बल्कि दो साल तक उनके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए। पहले तो महिला ने खुद अपने पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी तो अपने ससुरालवालों को बताया। घरवाले भी पति को नहीं समझाया।
अक्सर गोली गलौज और मारपीट करता
महिला ने बताया कि जब वह अपने पति से संबंध बनाने के लिए बोलती तो वह गुस्सा हो जाता। इस बात को लेकर वह अक्सर गोली गलौज और मारपीट करता था। पत्नी जब मायके जाने के लिए कहती तो वह धमकी देते हुए कहा घर से पैर निकाला तो तुम्हारे साथ पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। किसी तरह दादा जी की खराब तबीयत का बहाना बनाकर ससुराल से मायके पहुंच गइ। अब पति समेत ससुरालवालों की धमकियां आ रही है।
पति सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर
महिला थानेदार अदिति कुमारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कारवाई जारी है। बयान में पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के बाद पति ने कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाया। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना। अब एफआईआर दर्ज करानी पड़ी। पुलिस के अनुसार पति के सभी नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Onion Export: नहीं हटा प्याज के निर्यात से बैन, 31 मार्च तक जारी रहेगी रोक, केंद्र ने किया स्पष्ट
Source: National