UP Board Exams 2024: बोर्ड एग्जाम के पहले दिन फूल माला से हुआ स्टुडेंट्स का स्वागत, नजारा देख दिल खुश हो जाएगा
UP Board Exams 2024: यूपी बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) की शुरुआत हो चुकी है। छात्र-छात्राओं के लिए ये समय किसी उत्सव से कम नहीं है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इसका एक नजारा देखने को मिला। दरअसल, यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं की परीक्षा के दौरान लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं का स्वागत फूल बरसाकर हुआ। यही नहीं छात्रों का मुंह मीठा कराया गया और उनकी आरती उतारी गई।
छात्रों का लखनऊ और अयोध्या में हुआ भव्य स्वागत (UP Board Exams Live Update In Hindi)
लखनऊ में जहां परीक्षा केंद्रों पर फूल बरसाकर छात्रों का स्वागत किया गया। वहीं अयोध्या में बच्चों की आरती उतारी गई और उन्हें टीका लगाया गया। यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन छात्रों को अच्छे से परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया गया।
भ्रामक खबर फैलान वाले पर टीम रखेगी नजर (QRT Team For UP Board Exams)
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board Exams) के लिए 55,08,206 विद्यार्थी ने रजिस्ट्रेशन किया है। यूपी सरकार ने परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। पहली बार QRT टीम का गठन हुआ है। सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
सभी अराजक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है। यदि किसी व्यक्ति की संलप्तिा भ्रामक खबरों को फैलाने, पेपर लीक कराने और सरकार की छवि खराब करने में पाई जाएगी तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
Source: Education