Jharkhand HC Recruitment 2024: 1 मार्च से आवेदन शुरू, फॉर्म सिर्फ अंग्रेजी भाषा में भरें
Jharkhand HC Recruitment 2024: झारखंड हाई कोर्ट (HC) ने इंग्लिश स्टेनोग्राफर (English Stenographer) के 399 पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे उम्मीदवार जिनकी दिलचस्पी इस पद में है वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी। वहीं अंतिम तारीख 31 मार्च है। आवदेन करने के लिए Jharkhandhighcourt.nic.in पर जाएं। इस वैकेंसी की मदद से 399 पदों पर बहाली होगी।
उम्र सीमा (Jharkhand HC Recruitment Age Limit)
इस पद पर अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है। वहीं अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित, बीसी, एससी और एसटी वर्ग के लिए अलग-अलग है। विभिन्न वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा कुछ इस प्रकार हैं-
– अनारक्षित वर्ग और ईडब्लूएस (EWS) के लिए 35 वर्ष
– बीसी-1 और बीसी-2 के लिए 37 वर्ष
– अनारक्षित और ईडब्लएस, बीसी-1 और बीसी-2 के लिए 38 वर्ष
– एससी/एसटी के केस में 40 वर्ष (पुरुष व महिला दोनों के लिए)
अप्लाई करने की राशि (Jharkhand HC Recruitment Application Fees)
- अनारक्षित वर्ग, ईडब्लूएस, बीसी-1 और बीसी-2 के लिए 500 रुपये
- एससी/ एसटी वर्ग के लिए 125 रुपये
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन फॉर्म केवल अंग्रेजी भाषा में ही भरे जाएंगे। पेमेंट के लिए आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं यूपीआई (UPI Payment) भी कर सकते हैं। फॉर्म संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अप्लाई करने की ऑनलाइन प्रक्रिया (Jharkhand High Court Apply Online)
– सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं Jharkhandhighcourt.nic.in।
– होम पेज पर झारखंड हाई कोर्ट भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
– एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको लॉग इन डिटेल भरने होंगे और आखिर में सबमिट बटन दबाएं।
– इस वेबसाइट पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
– आखिर में आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें। आप चाहें तो इस फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
Source: Jobs