fbpx

Bikaner: वेटनरी कॉलेज में PG और PhD कोर्स के लिए एडमिशन शुरू, जानें कितनी है फीस

Bikaner University: चालू शिक्षा सत्र खत्म होने पर, कई परीक्षाएं चल रही हैं और कई होने वाली हैं। वहीं अगले सत्र की तैयारी भी शुरू हो रही है। कई विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए आवेदन पत्र लेना शुरू कर दिया है। राजस्थान स्थित बीकानेर के राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रमों (PG & PhD Courses) में आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं।

पीजी के लिए 114 सीटों पर एडमिशन जारी (Admission For PG & PhD In Bikaner College)

इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत तीनों कॉलेजों में पीजी और पीएचडी के कोर्स के लिए भर्ती होंगी। पीची और पीएचडी में प्रवेश पिछली क्लास के रिजल्ट के आधार पर दिया जाएगा। बता दें, पीजी के 114 और पीएचडी के 63 सीटों पर दाखिला होंगे।

कब से शुरू है एडमिशन? (Admission Open)

पीजी कोर्स में अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 28 फरवरी है। पीएचडी के लिए अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2024 है। फॉर्म के साथ फीस भी जमा होगी। पीजी कोर्स के लिए काउंसलिंग 1 मार्च 2024 को बीकानेर वेटनरी कॉलेज में होगी। वहीं पीएचडी कोर्स के लिए काउंसलिंग 29 अप्रैल 2024 को होगी। अन्य जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।



Source: Education