fbpx

IND vs ENG:'बेईमानी पर उतरे अंग्रेज', यशस्वी जायसवाल के विकेट पर हुआ विवाद, उड़ी खेल भावना की धज्जियां!

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहा चौथा टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक विवाद देखें को मिला। दरअसल भारतीय सलामी यशस्वी जायसवाल को आउट करने के लिए इंग्लिश टीम ने एक ऐसी अपील की। जिसे सोशल मीडिया पर यूजर्स फर्जी बता रहे हैं और ट्विटर पर ‘चीटर्स’ ट्रेंड हो रहा है।

घटना रांची टेस्ट के दूसरे दी की है। भारतीय पारी का 20वां ओवर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन लेकर आए। रॉबिन्सन ने गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी जिसे यशस्वी ने मिड विकेट की तरफ पुश करना चाहा। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए सीधा विकेटकीपर बेन फोक्स के पास चली गई। फोक्स ने सामने की तरह डाइव लगाते हुए गेंद को लपक लिया। गेंदबाज पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स और पूरी टीम जश्न मनाने लगी। जिसके बाद अंपायरों ने टीवी अंपायर से कैच लिया गया है या नहीं यह देखने को कहा।

टीवी रिप्ले में साफ देखा गया कि गेंद फोक्स के दस्तानों के सामने टप्पा खाकर उनके हाथ में गई है। गेंद कैरी नहीं हुई है। लेकिन इंग्लैंड वीडियो देखने के बाद भी जश्न मनाने लगी। लेकिन अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूहर्स इंग्लैंड को ‘चीटर्स’ बताने लगे।

 




एक यूजर ने लिखा, ‘बेईमानी पर उतरे अंग्रेज, जब गेंद टप्पा खाते हुए दिख रही है। फिर भी ये लोग जश्न क्यों माना रहे हैं।’ एक ने लिखा, ‘इसको खेल भावना की धज्जियां उड़ाना नहीं कहेंगे। यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है।

यशस्वी ने 117 गेंद पर 73 रनों कि पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और एक सिक्स लगाया। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 353 रन के जवाब में भारत ने 59 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर विकेट कीपर ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड के स्पिनर्स कहर बरपा रहे हैं। शोएब बशीर चार और टॉम हार्टले दो विकेट ले चुके हैं।



Source: Sports

You may have missed