MI vs UPW, playing 11: मुंबई का विजाई रथ रोक पहली जीत दर्ज़ करना चाहेगा यूपी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Mumbai Indians vs UP Warriorz, Playing 11: वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) का छठा मुक़ाबला गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और यूपी वारियर्स (UPW) के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को यूपी की टीम हर हाल में जीतना चाहेगी। टीम को पहले दो मुकाबलों में हार मिली है। वहीं मुंबई ने अबतक खेले गए दोनों मुक़ाबले जीते हैं। ऐसे में वह अपना विजयी रथ जारी रखना चाहेगी।
मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमेलिया केर शानदार फॉर्म में हैं। हरमनप्रीत ने 55 और दूसरे मुक़ाबले में नाबाद 46 रनों की पारी खेली है। ऑरेंज कैप इस वक़्त मुंबई की कप्तान के पास है। वहीं अमेलिया ने 24 और 31 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं अमेलिया ने अबतक कुल छह विकेट भी झटके हैं और पर्पल कैप उनके पास है। इसके अलावा शबनीम इस्माइल भी जोरदार गेंदबाजी कर रही हैं और अबतक चार विकेट झटक चुकी हैं।
यूपी के लिए पिछले दोनों मुक़ाबले बुरे सपने की तरह रहे हैं। कप्तान एलिसा हीली अच्छी लय में नज़र नहीं आ रही हैं। वहीं ताहलिया मैक्ग्रा और किरण नवगिरे अबतक बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाये हैं। श्वेता सेहरावत ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है और दो मुकाबलों में 76 रन बनाए हैं। गेंदबाजों में सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़ और गौहर सुल्ताना का प्रदर्शन अबतक औसत रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
यूपी वारियर्स – एलिसा हीली (कप्तान एवं विकेटकीपर), चमारी अथापथु, वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे/अंजलि सरवानी, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना।
मुंबई इंडियंस – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली साइवर-ब्रंट,अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, अमनजोत कौर, एस सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक।
Source: Sports