Bihar STET: शिक्षकों के लिए है खुशी की खबर, बोर्ड ने दिया फॉर्म भरने का दूसरा मौका, जानिए अंतिम तारीख
Bihar STET 2024 Form Last Date: अगर आप भी बिहार में बनना चाहते हैं शिक्षक तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार बोर्ड ने STET के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। ऐसे उम्मदीवार जो आवेदन करने से वंचित रह गए थे, उन्हें एक बार फिर मौका मिल रहा है। बिहार बोर्ड की ओर से दी जानकारी के तहत आप 1 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाकर अप्लाई करें।
STET परीक्षा का पैटर्न
बिहार एसटीईटी परीक्षा दो भागों में विभाजित होती है, पेपर-1 और पेपर-2। पेपर-1 और पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्धारित सिलेबस से होंगे। वहीं 50 अंक शिक्षा कला व अन्य दक्षताओं के आधार पर मिलेंगे। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी।
STET परीक्षा में पास करने के लिए कितने अंक चाहिए?
STET की परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 50% अंक लाने होंगे। वहीं पिछड़ा वर्ग को 45.5%, अति पिछड़ा वर्ग को 42.5%, एससी/एसटी को 40%, दिव्यांग और महिलाओं को भी 40% अंक लाने होंगे। बता दें, STET परीक्षा के पेपर-1 और पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। यह सर्टिफिकेट जीवन भर वैध रहेगा।
Source: Education