NZ vs AUS: साथी खिलाड़ी से टकरा अजीबो- गरीब तरीके से आउट हुए केन विलियमसन, 12 सालों में पहली बार हुए रनआउट
Kane Williamson, New Zealand vs Australia Test: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन कीवी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पहली पारी में मात्र 179 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन अजीबो -गरीब तरीके से आउट हुए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस मुकाबले के दूसरे दिन केन विलियमसन के साथ दुखद वाकया हुआ। विलियमसन मिचेल स्टार्क के ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेना चाहते थे। उन्होंने मिड ऑफ में शॉट खेला और तेजी से रन लेने की कोशिश की। लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े विल यंग की नजरें गेंद पर थी और उन्होंने विलियमसन को देखे बिना दौड़ लगा दी। रन दौड़ते वक़्त दोनों एक दूसरे से टकरा गए और विलियमसन का बैलेंस बिगड़ गया। इसी बीच मिड ऑफ पर खड़े मार्नस लाबुशेन ने गेंद उठाकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो कर दिया। विलियमसन क्रीज तक नहीं पहुंच पाये और रनआउट हो गए।
यह भी पढ़ें- कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड
विलियमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पवेलियन लौट गए। 12 साल में यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान टेस्ट क्रिकेट में रन आउट हुए हैं। इससे पहले वह 26 जनवरी 2012 को जिम्बाब्वे के खिलाफ नेपियर टेस्ट में रन-आउट हुए थे। कुल मिलाकर विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार रन आउट हुए हैं। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार रन आउट हुए हैं।
मैच की बात करें तो कैमरून ग्रीन की धमाकेदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन का स्कोर बनाया था। ग्रीन के नाबाद 174 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई कंगारू बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। आखिरी विकेट के लिए ग्रीन ने जोश हेजलवुड के साथ शतकीय साझेदारी भी की। कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने पांच विकेट झटके।
जवाब में कीवी टीम अपनी पहली पारी में 179 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 70 गेंद में 71 रन की पारी खेली, उन्हें नौवें नंबर पर उतरे मैट हेनरी का अच्छा साथ मिला। हेनरी ने 34 गेंद में 42 रन बनाए। इस दौरान न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाज 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।
Source: Sports