Ranji Trophy: शतक जड़ने के बाद शार्दुल ठाकुर ने BCCI को सुनाया, कहा- ऐसे तो कई खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे
Shardul Thakur, Ranji trophy 2024: रणजी ट्रॉफी 2023-24 का पहला सेमीफाइनल मुक़ाबला 41 बार की चैम्पियन मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला गया। इस मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला शतक लगाया है। शतक लगाने के बाद शार्दुल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक नसीहत दी है।
शार्दुल रणजी ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर नाराज़ हैं। उनका मानना है कि अगर प्लेयर्स इतने टाइट शेड्यूल में खेलेंगे तो देश भर में इंजरी के बहुत सारे मामले सामने आएंगे। शार्दुल ने शतक के बाद कहा, ‘इस तरह के टाइट शेड्यूल में खेलना बेहद मुश्किल है, क्योंकि हम फर्स्ट क्लास मैच 3-3 दिन के गैप में खेल रहे हैं। ऐसा पहले कभी भी रणजी ट्रॉफी सीजन में नहीं हुआ है। ऐसा टाइट शेड्यूल मुश्किल से मुश्किल होता जा रहा है। यदि खिलाड़ी इसी तरह 2 और सीजन खेलते हैं, तो कई खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे।
भारतीय गेंदबाज ने आगे कहा, ‘छठे गेम में मोहित को भी चोट लग गई थी। उन्होंने लगातार पांच मैच खेले। उन पर बहुत लोड था क्योंकि तुषार को भी भारत ए के लिए चुना गया था जिसके चलते वो उपलब्ध नहीं थे। मुझे लगता है कि मोहित को इंजरी हुई क्योंकि खेलों के बीच पर्याप्त गैप नहीं है।’
मैच कि बात करें तो इस मैच में तमिल नाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने 378 रन बनाए। मुंबई के लिए शार्दुल और गेंदबाज तनुश कोटियन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। शार्दुल ने 109 और कोटियन ने 89 रन बनाए। दूसरी पारी में तमिलनाडु की टीम एक बार फिर बिखर गई और मात्र 162 रन पर ढेर हो गई। मुंबई ने यह मुक़ाबला पारी और 70 रन से जीतते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली।
Source: Sports