fbpx

Gurugram: इस रेस्तरां का मैनेजर गिरफ्तार, मालिक फरार, माउथ फ्रेशनर की जगह ड्राई आइस देने पर पांच लोगों को हुई खून की उल्टियां

 

हरियाणा के गुरुग्राम में रेस्तरां के मैनेजर ने माउथ फ्रेशनर के तौर पर 5 लोगों को ड्राई आइस दिया था। जिसे खाने के बाद लोगों को खून की उल्टियां होने लगी। इसके बाद सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 5 में से 3 लोग तो ठीक हो गए। लेकिन अभी भी 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद हरियाणा पुलिस ने रेस्तरां के खिलाफ कार्यवाई करते हुए मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, रेस्तरां का मालिक अभी भी फरार बताया जा रहा है।

मानेसर के ACP के नेतृत्व में कार्रवाई

घटना के सामने आने के बाद मानेसर के एसीपी की नेतृत्व में एक टीम रेस्तरां में रेड मारने के लिए गई। लेकिन जब वह वहां पहुंचे तो रेस्तरां के सभी एंट्री-एग्जिट पर ताला लटका मिला। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रेस्तरां के मैनेजर गगनदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गगनदीप दिल्ली का रहने वाला है। वहीं, रेस्तरां का मालिक अमृतपाल सिंह अभी गिरफ्तार नहीं हो पाया है। लेकिन वो भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: DMK सांसद ए राजा का विवादित बयान, कहा- मैं भारत को देश नहीं मानता, बीजेपी हुई हमलावर

gurugram_1.jpg

 

माउथ फ्रेशनर की जगह ड्राई आइस खाकर बीमार पड़े थे 5 लोग

बता दें कि ये पूरा मामला गुरुग्राम के ला फॉरेस्टा कैफे का है, जहां डिनर करने पहुंचे लोगों ने जब माउथ फ्रेशनर का खाया तो उन्हें खून की उल्टी होने लगी। जिसके बाद उन पांचों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से चार की हालत गंभीर थी। वहीं दूसरी ओर इस कैफे के मालिक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें: इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी पर जमकर बरसे कांग्रेस विधायक, बोले- मैंने आलाकमान को समझाने की पूरी कोशिश लेकिन…



Source: National