fbpx

Bihar: पप्पू यादव की पार्टी का होगा कांग्रेस में विलय, आज शाम थामेंगे पार्टी का हाथ

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए में शामिल दलों के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो चुका है। वहीं, महागठबंधन में इस मसले पर असमंजस जारी है। इसी बीच बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। आज पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया। पार्टी के मुखिया अन्य नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। बता दें कि, इससे पहले पप्पू यादव ने पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। आगामी चुनाव को लेकर तीनों नेताओं ने चर्चा की और रणनीति बनाई गई। पप्पू यादव का कहना है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी को रोकने के लिए हम तैयारी कर रहे हैं।




पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी

पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन भी कांग्रेस पार्टी से सांसद है। कांग्रेस आलाकमान के साथ पप्पू यादव का तालमेल बैठाने में रंजीता ने अहम भूमिका है। पप्पू यादव अब पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन उन्हें इस सीट से के उम्मीदवार बना सकती है। कई वर्षों से पप्पू यादव वहां एक्टिव हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पप्पू यादव ने प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी से सलाह के बाद विलय पर फैसला लिया गया है।

पवन खेड़ा बोले- ऐतिहासिक दिन

इस अवसर पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “जन अधिकार पार्टी और पप्पू यादव जी किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पप्पू यादव जी एक कद्दावर नेता हैं। वे आज कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व, नीतियों और दिशा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। वे जन अधिकार पार्टी का भी कांग्रेस में विलय कर रहे हैं। ये विलय साधारण नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक है।”



Source: National