fbpx

Hanuman Jayanti: हनुमानजी जयंती 23 अप्रैल को, इन मंत्रों के जाप से मिलेगी शक्ति, भक्ति और दृढ़ता, शनि नहीं करते तंग

कब है हनुमानजी की जयंती

हनुमान जयंती पूरे देश में मनाई जाती है। हालांकि उत्तर-दक्षिण में इसे सेलिब्रेट करने के तरीके कुछ अलग हैं। उत्तर भारत में हनुमान जयंती चैत्र पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो इस साल 2024 में मंगलवार 23 अप्रैल को पड़ रही है। वहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना आदि इस दिन से 41 दिवसीय उत्सव शुरू होता है जो वैशाख कृष्ण पक्ष दशमी तक चलता है। वहीं तमिलनाडु में हनुमत जयंती मार्गशीर्ष अमावस्या और कर्नाटक में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी के दिन मनाई जाती है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं।

हनुमान जयंती का महत्व

हनुमान जी को भगवान शिव का अवतार माना जाता है, उनका एक नाम बजरंगबली भी है। इन्होंने वानरराज केसरी और उनकी पत्नी अंजना के घर जन्म लिया था। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा से व्यक्ति को शक्ति, भक्ति और दृढ़ता मिलती है। इनको कलियुग का जाग्रत देवता माना जाता है। हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा करने से सभी संकट दूर हो जाते हैं। इससे भक्त को बुद्धि भी मिलती है। कहा जाता है सच्चे मन से इनकी पूजा करने पर तत्काल परिणाम मिलता है।

ये भी पढ़ेंः Hanuman Jayanti 2024: कब है हनुमान जयंती, जानिए पूजा सामग्री और पूजा विधि

हनुमान जी की पूजा से मिलता है शनिदेव का आशीर्वाद

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार हनुमान की पूजा से शनि देव भी प्रसन्न होते हैं। इससे शनि के नकारात्मक प्रभाव से छुटकारा मिलता है। शनि साढ़े साती और ढैया व्यक्ति को अधिक परेशान नहीं करते।

हनुमान जयंती पर पूजा विधि

1. हनुमान जयंती पर दिन की शुरुआत अनुष्ठानिक स्नान से किया जाता है।
2. भक्त हनुमान मंदिर जाएं या घर पर पूजा करें।
3. इसके लिए हनुमानजी की प्रतिमा पर सिंदूर लगाएं और पूजा करें
4. हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें।
5. कई लोग उपवास भी करते हैं।

ये भी पढ़ेंः Shani Uday 2024: पूरे साल पॉवर में रहेंगे शनि, जानें मेष से मीन तक 2024 में किसे मिलेगा सूर्य पुत्र का आशीर्वाद, किसे देनी होगी परीक्षा

हनुमान जी के मंत्र

1. ॐ श्री हनुमते नमः
2. ॐ ऐं भ्रीं हनुमंते, श्री राम दूताय नमः
3. ॐ आंजनेय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमन्त प्रचोदयात्



Source: Religion and Spirituality

You may have missed