RR vs LSG Live Streaming: बटलर और सैमसन जयपुर में बनाएंगे LSG की रेल? जानें कब और कहां देखें लाइव
Rajasthan Royals vs Lucknow Super Gaints: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 24 मार्च को आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में मेजबान राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा। केएल राहुल की कप्तानी वोली लखनऊ की टीम पिछले दोनों सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है लेकिन टीम खिताब के करीब नहीं पहुंची है। दूसरी ओर संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स 2022 के फाइनल में चुक गई थी, जो इस बार पूरा करने के इरादे से अपने सफर की शुरुआत करेगी। इस मैच को भारतीय फैंस लाइव देख सकते हैं।
RR vs LSG का मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
IPL 2024 में Rajasthan Royals vs Lucknow Super Gaints का मुकाबला 24 मार्च को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम कर रहा है।
IPL 2024 में RR vs LSG की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
IPL 2024 में Rajasthan Royals vs Lucknow Super Gaints का मुकाबला जियों सिनेमा ऐप पर फ्री में लाइव देखा जा सकता है। आईपीएल 2024 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप फ्री में जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।
IPL 2024 में RR vs LSG को टीवी पर लाइव कब और कैसे देखें?
Rajasthan Royals vs Lucknow Super Gaints के बीच खेले जाने वाले IPL 2024 के चौथे मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क्स पर देखा जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स के अलग अलग चैनल्स पर आप अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
IPL 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, कुणाल राठौड़, डोनोवन फरेरा, टॉम कोहलर-कैडमोर, शिमरन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, आबिद मुश्ताक, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, नंद्रे बर्गर और अवेश खान।
IPL 2024 के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद और अरशद खान।
Source: Sports