कोर्ट में पेशी से पहले मौलाना के सीने में उठा दर्द, हाल बेहाल, कराया मेडिकल चेकअप, 27 को है हाजिरी
शुभ चिंतकों ने जाना मौलाना का हालचाल
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि संगठन प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान हार्ट के पेशेंट हैं। कुछ साल पहले हार्ट में रिंग पड़ चुका है। शनिवार रात अचानक उनके सीने में दर्द उठा और उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तत्काल निजी अस्पताल के डॉक्टर को दिखाया गया। उपचार मिलने के बाद से मौलाना तौकीर रजा खान के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। वहीं मौलाना की तबीयत खराब होने की जानकारी पर उनके शुभ चिंतकों ने हालचाल जाना।
कोर्ट में 27 को सरेंडर करेंगे मौलाना तौकीर रजा
वर्ष 2010 के बरेली दंगों के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद मौलाना तौकीर रजा 27 को कोर्ट में सरेंडर करेंगे। इस संबंध में आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मौलाना ने कहते नजर आ रहे हैं कि वह कानून का पालन करने वाले हैं। हाई कोर्ट के आदेश पर वह कोर्ट में हाजिर होने जाएंगे।
Source: Education