fbpx

BSEB: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें अंतिम तारीख

BSEB 12th Compartment Exams: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे विद्यार्थी जो एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्क्रूटनी प्रक्रिया भी शुरू (BSEB Scrutiny)

ऐसे छात्र जिन्हें अपनी कॉपी री-चेक करानी है, वो स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ ही बोर्ड ने स्क्रूटनी की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्रों को जितने विषय के लिए स्क्रूटनी करानी है, सभी के लिए आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन जमा कराने की तारीख 4 अप्रैल 2024 है।

यह भी पढ़ें- रिजल्ट से नहीं हैं खुश तो करा सकते हैं स्क्रूटनी, यहां देखें प्रक्रिया

4 अप्रैल तक करें आवेदन

बीएसईबी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, 4 अप्रैल 2024 तक 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे छात्र जिनके दो या दो से अधिक विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक आए हैं, वो कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कौन होते हैं बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचने वाले शिक्षक?

12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने किया टॉप (BSEB Results)

बता दें कि बिहार बोर्ड ने 23 मार्च 2024 को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए थे। परीक्षा में कुल 87.21 प्रतिशत छात्र पास हुए। वहीं तीनों संकायों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। साइंस स्ट्रीम से मृत्युंजय कुमार पूरे बिहार में टॉपर हैं। मृत्युंजय को 481 नंबर मिले हैं। उनका कुल प्रतिशत 96.2 रहा है। वहीं, आर्ट्स में तुषार कुमार ने 96.4 प्रतिशत हासिल करके टॉप किया। उन्हें 482 अंक मिले हैं। कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने टॉप किया है। प्रिया को 478 अंक मिले हैं और उनका कुल 95.61 प्रतिशत रहा।



Source: Education