BSEB 10th Result Out: रिजल्ट चेक करने के लिए यहां देखें, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Bihar Board 10th Result 2024: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 10वीं कक्षा के परिणाम भी घोषित कर दिए। रिजल्ट देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए थे।
पहले पांच टॉपर के नाम और रैंक देखें (Bihar Board 10th Topper List 2024)
इस साल टॉप 10 की लिस्ट में 51 छात्र शामिल हैं। वहीं पहले स्थान पर शिवांकर कुमार रहे हैं, जिन्होंने 489 अंक प्राप्त किए हैं।
- 1 शिवांकर कुमार- 489
- 2 आदर्शकुमार – 488
- 3 आदित्य कुमार- 486
- 3 सुमन कुमार पूर्वे- 486
- 3 पलक कुमारी- 486
- 3 साजिया प्रवीण- 486
- 4 अजीत कुमार – 485
- 4 राहुल कुमार- 485
- 5 हरेराम कुमार- 484
- 5 सेजल कुमारी- 484
पासिंग मार्क्स का नियम (BSEB 10th Passing Marks)
BSEB 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा में पास करने के लिए हर विषय में कम-से-कम 30 प्रतिशत लाना होता है। हर विषय कुल 100 अंक के होते हैं। इस अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में पास करने के लिए 500 अंकों में से 150 अंक लाने होते हैं। इस बार बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में साढ़े 16 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक आयोजित की गई थी।
इन तीन वेबसाइट को नोट कर लें
- bsebmatric.org
- biharboardonline.bihar.gov.in
- results.biharboardonline.com
कैसे चेक करें रिजल्ट? (Bihar Board Result 2024 Download)
बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा (BSEB 10th Results 2024) का परिणाम देखने के लिए इन स्टेप्श को फॉलो करें-
- रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- अपना रोल नंबर और कोड डालें
- इसके बाद कैप्चा कोड डालें
- इसके बाद रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें और 10वीं का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा
- रिजल्ट को डाउनलोड कर लें
कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट (BSEB Result 2023)
वर्ष 2023 की बात करें तो 10वीं की परीक्षा में 81.04 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे और करीब 16 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 13, 05,203 छात्र-छात्राएं पास हुए थे। बता दें, इस बार बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए 1694781 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें लड़कियों की संख्या 872194 थी और लड़कों की संख्या 822587।
Source: Education