ED का बड़ा एक्शन, कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू की 17.82 करोड़ की संपत्ती जब्त
हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर और सहयोगी सुरेंद्र उर्फ चीकू के परिवार के सदस्यों की नकदी, बैंक खाते की शेष राशि और जमीन के रूप में नारनौल, हरियाणा और जयपुर, राजस्थान में स्थित 17.82 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। ED ने कहा कि पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है सुरेंद्र उर्फ चीकू।
कौन है सुरेंद्र उर्फ चीकू, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से क्या है कनेक्शन
अब तक की जांच में सामने आया है कि सुरेंद्र उर्फ चीकू के लॉरेंस बिश्नोई गैंग और खालिस्तानी आतंकी समूहों के साथ सीधे कनेक्शन हैं। ED का आरोप है कि चीकू ने अपने सहयोगियों के जरिए अवैध खनन, शराब और टोल से मिली रकम का निवेश किया है। ED के अधिकारियों ने करीब 60 बैंक खातों का पता लगाया है। इनमें अवैध ट्रांजेक्शन किए गए हैं। ईडी की कार्रवाई चीकू के खिलाफ दर्ज NIA और हरियाणा पुलिस की FIR पर आधारित है। बता दें कि पंजाब के फाजिल्का के लॉरेंन्स बिश्नोई को राजस्थान पुलिस के साथ एक एनकाउंटर के दौरान पकड़ा गया था। वह साल 2014 के बाद से जेल में बंद है। उसे 2021 में दिल्ली की तिहाड़ जेल लाया गया।
ये भी पढ़ें: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित होते देखना बहुत खास था- PM Modi
Source: National