fbpx

Israel-Hamas War: गाजा के समर्थन में सड़कों पर आया इजरायल, अब क्या करेंगे PM नेतन्याहू?

Israel-Hamas War: जो इजरायल महीनों से गाज़ा में नरसंहार कर रहा है। उसी इजरायल के लोग अब अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं और गाज़ा में युद्धविराम (Ceasefire In Gaza) की मांग कर रहे हैं जिससे हमास के बनाए गए युद्धबंदी रिहा किए जा सके। इसके अलावा उन्होंने यरुशलम स्थित इजरायल के संसद भवन को भी घेर लिया है और सरकार से जल्द चुनाव की मांग भी की है। बताया जा रहा है कि ये प्रदर्शन इजरायल (Israel) में अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन है।

अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन

इज़रायली अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की सरकार को हमास के इजरायल पर हमले की घटना पर भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है (Hamas Attack on Israel) कि पीएम ने कैसे इजरायल की सुरक्षा में इतनी ढील दे दी कि हमास के आतंकी उनके घर में घुस कर नरसंहार मचा गए। इस हमले में 1139 लोग मारे गए थे और लगभग 250 को हमास ने बंदी बना लिया था और वापस गाज़ा ले गए थे।

इजरायल के सैकडो़ं लोग बने हैं हमास के बंधक

बीता साल नवंबर में इज़रायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच कुछ दिनों के संघर्ष विराम में इज़रायली जेलों में बंद फ़िलिस्तीनियों की रिहाई के बदले में 100 से ज्यादा इजरायलियों को रिहा किया गया था लेकिन अभी भी 100 से ऊपर बंदी हमास के कब्जे में हैं और ये प्रदर्शनकारी उन्हें छुड़ाने की मांग कर रहे हैं। बंदियों को छुड़ाने के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में शांति वार्ता का आयोजन किया गया था लेकिन इजरायल और हमास दोनों में से कोई भी इस वार्ता में शामिल नहीं हुआ था।

क्या कहा पीएम नेतन्याहू ने?

इजरायल की सड़कों पर हो रहे इस जबरदस्त विरोध प्रदर्शनों को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सार्वजिनक भाषण में कहा कि वो इजरायल के परिवारों के दर्द को समझते हैं लेकिन अगर वो नए चुनाव का ऐलान करेंगे तो इजरायल के मुख्य काम 7-8 महीने के लिए ठप पड़ जाएंगे। नेतन्याहू ने दक्षिणी गाजा के शहर राफा (Rafah) में सेना के हमलों के अपने वादे को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि राफा में गए बिना हमें कोई जीत नहीं मिल सकती और अमेरिकी दबाव उन्हें रोक नहीं पाएगा।

32782 फिलिस्तीनियों की मौत

बता दें कि इजरायल अभी भी गाज़ा में जंग को जारी रखे हुए है जिससे वहां मरने वालों की संख्या 32 हजार 782 के पार चली गई है।

ये भी पढ़ें- इजरायल में फिर से आतंक मचाने को तैयार हमास! हूती विद्रोहियों के साथ मिलकर की ये खतरनाक प्लानिंग



Source: Education