fbpx

RR vs RCB Probable Playing 11: बेंगलुरु के इन 4 खिलाड़ियों का कट जाएगा पत्ता? कुछ ऐसी होंगी दोनों की प्लेइंग 11

RR vs RCB Probable Playing 11: आईपीएल 2024 के तहत आज शनिवार 6 अप्रैल को राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत जयपुर में होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीजन में भी अब तक प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। आरसीबी ने अब तक खेले 4 मैच में से तीन हारे हैं। इसी वजह से आरसीबी को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज टीम में कुछ बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं, अपने शुरुआती तीन मैच जीतने वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स उसी विनिंग काम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेगी। इस महत्‍वपूर्ण मैच से पहले जानते हैं दोनों की संभावित प्‍लेइंग 11 क्‍या होगी?

इनका कट सकता है पत्ता

आरसीबी मैनजमेंट तीन मैच हारने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत, मध्‍यक्रम बल्लेबाज रजत पाटीदार और लेफ्टी पेसर यश दयाल को आज प्‍लेइंग इलेवन से बाहर कर सकता है। इसके साथ ही स्टार पेसर रीस टॉप्ली का भी प्लेइंग इलेवन से पत्‍ता कट सकता है। क्‍योंकि ये सभी इस सीजन में आरसीबी के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

इनको मिल सकता है मौका

आरसीबी आज अपनी प्लेइंग इलेवन इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स को शामिल कर सकती है। जैक्स को कैमरून ग्रीन या फिर रीस टॉप्ले की जगह प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, क्‍योंकि जैक्स टॉप ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज हैं और स्पिन गेंदबाज का विकल्‍प भी देते हैं। इसके साथ ही हाल ही में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले आकाशदीप को भी मौका मिल सकता है।

राजस्‍थान रॉयल्‍स की संभावित प्‍लेइंग

जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट। (इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर -शुभम दुबे)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्‍लेइंग

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय कुमार विशक, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।



Source: Sports