fbpx

टीम इंडिया के नए वंडर बॉय, लव लाइफ को लेकर भी चर्चा, करते हैं तूफानी बैटिंग

अपनी तूफानी बैटिंग और चौकों-छक्‍कों से अभिषेक शर्मा फैंस का दिल जीत रहे हैं.आईपीएल में रनों की वर्षा करने के बाद जिम्बाब्‍वे दौरे में भी उन्‍होंने धुआंधार शतक जड़कर ‘ओरिजनल’ टीम इंडिया में स्‍थान के लिए दावेदारी पेश की है. युवराज के मार्गदर्शन में अभिषेक की बैटिंग निखरी है. भारतीय क्रिकेट का यह राइजिंग स्‍टार अपने लुक के अलावा स्‍टाइल को लेकर भी चर्चा बटोर रहा है.

Source: Cricket

You may have missed