fbpx

हाथ में लड्डू गोपाल, भक्ति और प्रेम अपार, याद आ जाएंगी मीराबाई और राधा- PHOTOS

देवघर. पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हैं. लड्डू गोपाल के संग कांवड़ यात्रा कर रही इस महिला को देखकर आपको मीराबाई और राधा रानी की याद आ जाएगी. लड्डू गोपाल के प्रति महिला के प्रेम भाव ऐसा है कि आप माँ यशोदा को भी याद करने लगेंगे. दरअसल इस बार कांवरिया पथ पर एक महिला लड्डू गोपाल के साथ कावड़ यात्रा कर महादेव के दर्शन के लिए बबधाम देवघर जा रही हैं. (रिपोर्ट-मनीष दुबे)

Source: Lifestyle

You may have missed