fbpx

बारिश के मौसम में उगने वाला ये 'पानी वाला पालक'…डायबिटीज के इलाज में कारगर

अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो हरी सब्जियों और साग का सेवन नियमित तौर पर करें. गर्मियों के मौसम में कई तरह की हरी सब्जियां बाजार में मिल जाती हैं. इसके अलावा इन दिनों नारी का साग भी बाजार में मिल जाता है. नारी के साग को पानी का पालक भी कहा जाता है. नारी के साग में कई तरह के पोषक तत्व और विटामिन पाए जाते हैं.

Source: Health

You may have missed