fbpx

ऑलराउंडर बन गया फैन, मैच के बाद कहा- ‘बड़े दिल वाला’ कप्तान है सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को खेले गए मैच में श्रीलंका की पारी के आखिरी पलों में कुछ दिलचस्प बदलाव किए. श्रीलंका को जब 138 रन के लक्ष्य के सामने अंतिम दो ओवर में 12 रन चाहिए थे तब उन्होंने रिंकू सिंह को गेंद थमाई. उन्होंने तीन रन देकर दो विकेट लिए. इसके बाद सूर्यकुमार अंतिम ओवर करने खुद आए और दो विकेट लेकर मैच टाई करवाया.

Source: Cricket