fbpx

मेंटल हेल्‍थ के लिए उपयोगी हैं पेट्स थेरेपी, जानें इसके 5 जबरदस्‍त फायदे

Benefits of pet therapy: तेज रफ्तार जिंदगी में अपने मेंटल हेल्‍थ को बेहतर रखना आसान काम नहीं है. अकेलापन इस परेशानी को और बढ़ाने का काम करता है. ऐसे में एक क्‍यूट-सा ‘फर्री फ्रेंड’ आपके काफी काम आ सकता है. यहां हम बता रहे हैं कि मेंटल हेल्‍थ के लिए पेट एनिमल्‍स कितने फायदेमंद साबित हो रहे हैं और आप घर पर एक पेट लाकर किस तरह मेंटली बेहतर महसूस कर सकते हैं.

Source: Health