आखिर क्यों बिस्तर में घुसकर काटता है ये सांप?, बिना निशान छोड़े ले लेता है जान
पिछले 22 वर्षों से वाइल्ड लाइफ पर काम कर रहे एक्सपर्ट स्वप्निल खताल लोकल 18 को बताते हैं कि करैत को लेकर लोगों में ढेरों भ्रांतियां फैली हैं. इनमें सबसे बड़ी भ्रांति ये है कि ये सोते हुए लोगों को बिस्तर में घुसकर डंसता है.
Source: Lifestyle