साइलेंट किलर है ये सांप! काटने के बाद दिखें ये 10 लक्षण तो तुरंत करें इलाज
भारत में सांपों की लगभग 350 प्रजातियां पाई जाती हैं. ये सांप विभिन्न आकारों, रंगों और व्यवहार के होते हैं. इनमें से कुछ विषैले होते हैं जबकि अन्य विषहीन होते हैं. लेकिन कुछ इतने जहरीले होते हैं कि जरा सी लापरवाही में मरीज की जान भी सकती है. करैत सांप के काटने के बाद 2 घंटे के बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं.
Source: Health