लिवर खराब होने पर एक नहीं कई साइलेंट संकेतों से शरीर होने लगता है खोखला
symptoms of liver damage: लिवर जब खराब होता है तो शुरुआत में इसके संकेत नहीं दिखते लेकिन धीरे-धीरे साइलेंट संकेत बाहर आने लगते हैं. आमतौर पर लोग समझते हैं कि लिवर की बीमारी सिर्फ शराब पीने से होता है लेकिन ऐसा सोचना गलत है. इसलिए लिवर की बीमारी में संकेत दिखने पर इसे नजरअंदाज न करें, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Source: Health