कौन है वो बैटर? जिसने 1 ओवर में बनाए इतने रन, कोई सपने में भी नहीं सोचेगा
सामोआ के विकेटकीपर बैटर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. डारियस विसेर ने एक मैच में 14 छक्के और 5 चौके जड़ डाले. उन्होंने 62 गेंदों पर 132 रन की पारी खेली. एक ओवर में छह छक्के जड़ते हुए विसेर ने 39 रन जोड़कर महारिकॉर्ड बना डाला. कौन है ये विस्फोटक बल्लेबाज जिसने करियर के तीसरे टी20 मैच में ही शतक जड़कर गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया है.
Source: Cricket