fbpx

शहनाज गिल ने बस 6 महीने में किया खुद को स्लिम, शेयर किया अपना डेली मील प्लान

Shehnaz Gill Diet Plan: शहनाज गिल दिनभर में 3-4 लिटर पानी पीती हैं. सुबह के ब्रेकफास्ट में वह भीगोए हुए ड्राई फ्रूट्स और पोहा खाती हैं. इसके अलावा वह ग्रेनोला और दही को पोहा के साथ खाती है. दोपहर के खाने में वह दाल, हरी सब्जी और घी में लगी रोटी को खाती हैं. अपनी छोटी-मोटी भूख को मिटाने के लिए वह भूने हुए मखाने खाती हैं.

Source: Health

You may have missed