सिर्फ एक टेस्ट-एक वनडे खेला, न विकेट लिए न रन बनाए,गलत कारणों से चर्चा बटोरी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज राशिद पटेल ने भारत की ओर से एक टेस्ट और एक वनडे खेला. इन दो मैचों में वे न तो विकेट ले सके और न ही कोई रन बना पाए. बाद में गलत कारणों से राशिद का नाम चर्चा में आया. घरेलू क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी मैच में उनका रमन लांबा के साथ झगड़ा हुआ. वे लांबा को विकेट लेकर मारने दौड़े थे जिसके कारण इस तेज गेंदबाज को 13 माह के बैन झेलना पड़ा.
Source: Cricket