fbpx

चर्म रोग हो या फोड़ा-फुंसी, चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर करती है ये औषधि

बारिश के मौसम में त्वचा संबंधित तमाम बीमारियां हावी हो जाती हैं. ऐसे में फोड़े फुंसी फंगल इन्फेक्शन खुजली इत्यादि चर्म रोग प्रभावी हो जाते हैं. यह समय ऐसा होता है कि हर कोई अपनी स्क्रीन को सुरक्षित रखने का तरकीब खोजता है. हम बात कर रहे हैं नीम के पेड़ की. जो त्वचा के लिए किसी वरदान से काम नहीं है. यह न केवल फोड़े फुंसी घाव को भरने में सहायता प्रदान करता है, बल्कि स्किन को भी सुंदर बनाता है. (रिपोर्टः सनन्दन उपाध्याय/बलिया)

Source: Health

You may have missed