fbpx

40 साल पुरानी पिंडी के छोले भटूरों का है चटक स्वाद, खाने के लिए उमड़ती है भीड़

Chole Bhature: वैसे तो आजकर हर कोई छोले भटूरे खाना पंसद करता है, लेकिन क्या आपने कई सहारनपुर के पिंडी छोले भटूरे वाले का स्वाद लिया है. इस छोले भटूरे को खाने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. जहां उसके स्वाद के लिए इसे अवार्ड भी मिल चुका है.

Source: Lifestyle

You may have missed