fbpx

PCB ने किया बड़ा फैसला, मिस्बाह, वकार समेत 5 पूर्व क्रिकेटर को अहम जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की खस्ता हाल प्रदर्शन के बाद अब घरेलू क्रिकेट को दुरुस्त करने की तरफ ध्यान दिया है. बोर्ड ने दिग्गज खिलाड़ियों मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस को चैंपियंस कप घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पांच टीमों का मेंटर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया.

Source: Cricket

You may have missed