बैंगन में कीड़े और बीज हैं या नहीं, इन 5 ट्रिक्स से कर सकते हैं पहचान
Tips to buy Brinjal: बैंगन को कुछ लोग बेगुण वाली सब्जी समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. बैंगन भी हेल्दी सब्जी है. कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होती है ये सब्जी. लेकिन, इस सब्जी के अंदर कीड़े निकलने की संभावना काफी होती है. खरीदते समय ये भी नहीं समझ आता कि ये सही है भी या नहीं. आप अब से जब भी बैंगन खरीदें तो इन 5 टिप्स को जरूर ध्यान में रखें.
Source: Lifestyle