fbpx

आर अश्विन BCCI के इस फैसले से गदगद, बताया गेम चेंजर

Duleep Trophy 2024: टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन दलीप ट्रॉफी में डीआरएस के लागू होने से खुश हैं. अश्विन ने कहा कि यह गेम चेंजर साबित हो सकता है. उन्होंने दलीप ट्रॉफी में जारी मैच के एक उदाहरण भी दिए जहां बल्लेबाज को फील्ड अंपायर ने पहले नॉटआउट दिया था लेकिन जब फील्डिंग साइड वाली टीम ने डीआरएस की मांग की तो उसमें बैटर को पवेलियन जाना पड़ा.

Source: Cricket